Egazette
     Users Online : 13
eGazette
 
Skip Navigation Links.  



    

About Us

बिहार सचिवालय मुद्रणालय, गुलजारबाग, पटना
, वित्त विभाग के अंतर्गत मुद्रण एवं लेखन सामग्री, निदेशालय, बिहार, पटना के नियंत्रण के अधीन कार्य करता है। बिहार सचिवालय मुद्रणालय, गुलजारबाग, पटना द्वारा सरकार के सभी प्रकार के कार्य यथा बिहार विधान मंडल, गजट, बजट, निर्वाचन, बिहार लोक सेवा आयोग, मा0 उच्च न्यायालय एवं अन्य सभी विभागों के मुद्रण सम्भन्धी कार्य किया जाता है। 

बिहार सचिवालय मुद्रणालय का स्थापना ब्रिटिश शासनकाल मे बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होने के बाद यह प्रेस शिलांग  से स्थानांतरित होकर नये सिरे से बिहार मे 1912 मे स्थापित किया गया था।  प्रेस के देखरेख की व्यवस्था करते समय ब्रिटिश साम्राज्य के अधिकारी के द्वारा ही किया जाता था । यह प्रेस मुदण के पुराने तकनीक पर आधारित प्रेस है, जो अपने समय का बडा तथा आधुनिक प्रेस था । प्रेस का कम्पोजिंग व्यवस्था हैंड कम्पोजिंग के अतिरिक्त मैकेनिकल कम्पोजिंग यथा लाईनो एवं मोनो कम्पोजिंग आधारित है।

राजपत्र के प्रकाशन का इतिहास काफी पूर्व से है. अशोक महान के काल मे भी महत्वपूर्ण सूचना शिलाखंडो एव स्तम्भो पर लिखा जाता था। बाद के राज्यादेश डंका एव ढोल बजाकर आम जनता को सूचना उपलब्ध कराया जाता था । वर्तमान मे राजपत्र के द्वारा आम जनता को सरकारी आदेश/नियम की जानकारी दी जा रही है।

वर्तमान समय मे दो प्रकार के राजपत्रो का प्रकाशन किया जा रहा है। (1) साधारण गजट एवं (2) असधारण गजट . साधारण गजट का प्रकाशन प्रत्येक सप्ताह बुधवार को किया जाता है। जबकि तत्काल प्रभाव से प्रभावित राजपत्रो का प्रकाशन असाधारण अंक मे किया जाता है।

वर्तमान युग मे इलेक्ट्रानिक माध्यम का विकास होने के कारण सूचनाये जनता को शीघ्र उप्लब्ध हो रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने गजट को नये स्वरूप मे इंटरनेट के माध्यम से e-gazette के रूप मे प्रकाशित किया जा रहा है।
Gazette
 
The Gazette of India Govt. of Bihar India Portal National Informatics Centre (NIC)
Web site designed & developed by NIC Bihar State Centre, Patna.  © Copyright 2008-2009 . All Rights Reserved. Read Disclaimer.